बड़ी खबर:- यूक्रेन-रूस विवाद पर अमेरिका-रूस में तनी,पुतिन और बाइडेन की लगभग 1 घण्टा फोन पर हुई बातचीत

Spread the love

यूक्रेन-रूस विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विवाद को लेकर दुनिया की दो बड़ी शक्तियों रूस और अमेरिका में भी तलवारें खिंच गयी हैं।यूक्रेन-रूस विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लगभग एक घंटे तक फोन पर बात भी हुई है।
बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को समझाने के अंदाज में कहा कि यूक्रेन पर हमला करने से “व्यापक मानवीय हानि” होगी। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार जो बाइडेन ने कहा कि इस संकट को खत्म करने के लिए पश्चिम कूटनीतिक रूप से के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन “अन्य हालात के लिए समान रूप से तैयार,” है।
बाइडेन और पुतिन के बीच हुई 1 घण्टे की बातचीत के बाद भी संभावित युद्ध का खतरा कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
व्हाइट हाउस के अनुसार, बाइडेन ने रूस को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन पर हमला हुआ, तो संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी “निर्णायक रूप से जवाब देंगे और इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।


Spread the love