बड़ी खबर:- चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन,प्रचार का समय बढ़ाया,50% क्षमता की अनुमति

Spread the love

उत्तराखंड। उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कोरोनावायरस के कारण चुनाव आयोग ने अनेक पाबंदियां लगाई थी।लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार प्रसार हेतु कड़े नियम बनाए थे, परंतु अब कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद चुनाव आयोग धीरे-धीरे चुनाव प्रचार की शर्तों में ढील दे रहा है। शनिवार को चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी कर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को राहत दी है।चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी कर चुनाव में प्रचार करने के समय को 4 घंटे बढ़ा दिया है,वही राजनीतिक दलों को खुले मैदान में अब 50% क्षमता के साथ रैली करने की अनुमति भी दे दी है। चुनाव आयोग ने पदयात्रा की भी अनुमति दे दी है।
नई गाइडलाइन जारी होने के बाद राजनीतिक दल और प्रत्याशी अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चुनाव के लिए प्रचार कर सकेंगे।हालांकि चुनाव आयोग ने साफ कहा कि इस दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।


Spread the love