खटीमा(उधम सिंह नगर)। उत्तराखण्ड में कल 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 12 फरवरी को चुनावी प्रचार का शोर थम गया,जिसके बाद आज सभी प्रत्याशी डोर-टू-डोर सम्पर्क कर जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी आज अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे,इसी बीच खटीमा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एस.एस. कलेर और मुख्यमंत्री धामी की तीखी बहस होने की खबर आ रही है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी अपनी विधानसभा के मेलाघाट क्षेत्र में डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे तभी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एस.एस. कलेर अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और मुख्यमंत्री धामी पर मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया,जिसके बाद दोनो के बीच बहस छिड़ गई,हालांकि बहस के दौरान कोई बड़ी घटना नही हुई और मुख्यमंत्री धामी आप प्रत्याशी को खुद का प्रचार करने की सलाह देते हुए वहां से निकल गए।
Mohan Chandra Joshi
संपादक