उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव एस.एस. संधू ने 14 फरवरी को उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता को सन्देश दिया है।अपने सन्देश में मुख्य सचिव ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
मुख्य सचिव ने कहा कि मजबूत व स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो कोरोना नियमो का पालन कराते हुए राज्य में चुनाव कराए जा रहे हैं।पहली बार मतदान करने जा रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य सचिव ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
Mohan Chandra Joshi
संपादक