उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल हर प्रकार के प्रयास कर रहे हैं।हर कोई यह प्रयास कर रहा है कि कैसे भी जनता का रुझान अपनी ओर कर अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराया जाए।इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की हरीश रावत को लिखी एक चिट्ठी वायरल हो रही है,जिसमे चुनाव में एक वर्ग विशेष को अपनी ओर करने के लिए उनसे विभिन्न वायदे करने की बात कही गई है।वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता निर्वाचन आयोग पहुंच गए हैं।कांग्रेस संगठन ने इस मामले पर भारतीय निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। पार्टी के महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने निर्वाचन आयोग कार्यालय जाकर इसकी शिकायत की है और इस चिट्ठी को फर्जी बताया है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक