बड़ी खबर:- मतदान से पूर्व पैसे बांटने के मामले में धनराशि व वाहन सीज,मुकदमा दर्ज

Spread the love

चंपावत। चंपावत जिले के एसपी देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रो में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक रविवार की मध्य रात्रि को चम्पावत जिले के कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र में FST टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए किमतोली नकोट तिराहा के पास वाहन संख्या – UK 03B 9731 बोलेरो में शिव शंकर पाठक पुत्र प्रयाग दत्त, निवासी ठाटा, तह0 लोहाघाट को अपने वाहन में बैठकर लोगों को निर्वाचन हेतु धनराशि बांटते हुए 2,02620/रू0 की नगदी बरामद की गई।
इस संबंध में कोतवाली पंचेश्वर में NCR No- 02/2022 अंतर्गत धारा 171B/171E पंजीकृत कर बरामद धनराशि को कोषागार में जमा करने की कार्यवाही जारी है। घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
FST टीम में नवीन चन्द्र FST प्रभारी , नरेश कुमार,कांस्टेबल मोहन मर्तोलिया शामिल रहे।


Spread the love