जिला सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम,सरकार के नए पोर्टल अपणी सरकार का हुआ शुभारम्भ

Spread the love

प्रदेश के नागरिकों को नागरिकों को सुविधा देने के लिए समस्त विभागो की नागरिक सेवाओ को एकीकृत करते हुए उत्तराखण्ड सरकार के नए पोर्टल अपणी सरकार का शुभारंभ कर दिया गया।इस पोर्टल के माध्यम से ई डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से मिलने वाली 32 सुविधाओं के साथ-साथ कुल 75 सेवाओ को एक साथ जनता तक पहुचाया जाएगा।पोर्टल के माध्यम से अलग अलग विभागों की लगभग 75 सेवाएं जैसे-चरित्र प्रमाण पत्र,आय व जाति प्रमाण पत्र,विभिन्न प्रकार की पेंशन आदि को कैशलेस व पेपरलेस तरीके से जनता तक पहुचाया जाएगा।
ये सभी सुविधाएं नागरिकों सीएससी केंद्र, ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र पर उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा उन्नति पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया है।उन्नति पोर्टल के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार के सभी विभागों की परियोजनाओं को प्रस्तावित किया जा सकता है साथ ही इसका इस्तेमाल लंबित प्रस्तावों की निगरानी,कार्यवाही व विभागीय समन्वय के लिये इस्तेमाल किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला सभागार चम्पावत में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी विनीत तोमर ने की।जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सरकार जनसुविधाओं को जनता हेतु सुलभ बनाने के लिए कार्य कर रही है और जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं को जनपद में लागू करने के लिए तत्पर है।इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को योजना का क्रियान्वयन करने की सख्त हिदायत दी है।उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपने कार्य मे लापरवाही बरतेगा तो उसके विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत,एडीएम शिवचरण द्विवेदी,एसडीएम अनिल चन्याल,जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामन्त,श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट,व अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे


Spread the love