गंगोत्री:- मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कर्नल कोठियाल को किया प्रत्याशी घोषित

Spread the love

उत्तराखण्ड। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री इन दिनों उत्तराखण्ड दौरे पर हैं।अपने उत्तराखण्ड दौरे के दौरान गंगोत्री पहुंचे मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों से बात की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया।मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज कर्नल कोठियाल उत्तराखण्ड में किसी पहचान के मोहताज नही हैं और आपदा के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यो को पूरे भारत ने देखा है।सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखण्ड में युवाओं को रोजगार देने के लिए कर्नल कोठियाल ने जो प्रयास किये है उन्हें कोई झुठला नही सकता।

कर्नल कोठियाल पर बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि कर्नल कोठियाल आज अकेले ही पूरी कांग्रेस और भाजपा पर भारी पड रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि गंगोत्री ही नही बल्कि पूरा उत्तराखण्ड अब भाजपा और कांग्रेस के चंगुल से बाहर निकलकर आम आदमी पार्टी को वोट देगा।
भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने कहा कि दोनो दलों ने उत्तराखण्ड की जनता और उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों को ठगने का काम किया है।उत्तराखण्ड में शिक्षा,रोजगार व स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और आम आदमी पार्टी ही अब इन सब व्यवस्थाओं को ठीक कर सकती है।मनीष सिसोदिया ने गंगोत्री विधानसभा को उत्तराखण्ड की राजनीति का केंद्र बताया।
आम आदमी पार्टी के चुनावी मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा कि आप उत्तराखण्ड में शिक्षा,रोजगार व सस्ती बिजली के साथ साथ उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।


Spread the love