चंपावत: गुमदेश में विद्युत सब स्टेशन खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Spread the love

चंपावत जनपद के लोहाघाट विकासखंड के गुमदेश क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को बीडीसी सदस्य मदन कलौनी के नेतृत्व में लोगों ने विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि गुमदेश क्षेत्र के साथ पंचेश्वर, रोसाल, दिगालीचौड़, मडलक आदि क्षेत्रों में हमेशा लो वोल्टेज की समस्या रहती है। थोड़ी सी बारिश होने पर यहां की बिजली गुल हो जाती है। लो वोल्टेज और बिजली कटौती के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सहित कई कार्य प्रभावित हो जाते हैं। कलौनी ने बताया कि पूर्व में सब स्टेशन के लिए पुलहिंडोला के पास खेेतसारी में जमीन भी चयनित कर दी गई है। लोगों ने कहा कि कई बार मांग के बाद भी उनकी समस्या हल नहीं हो पा रही है। जल्द उनकी मांग पूरी न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व बीडीसी सदस्य विक्रम सिंह सामंत, हयात सिंह, नारायण सिंह, जोगा सिंह, पूर्व प्रधान बद्री सिंह, देव सिंह, एलडी पांडेय, ललित पंत, हजारी सिंह, भवान सिंह आदि मौजूद रहे। इधर ऊर्जा निगम के अभियंता अशोक कुंवर ने बताया कि पूर्व में चयनित जमीन का निरीक्षण ऊर्जा निगम, राजस्व और वन विभाग की टीम ने किया है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेज दी गई है।


Spread the love