चम्पावत में 10वीं फेल ठगों के जाल में फंसे डॉक्टर और शिक्षक, पढ़े पूरी खबर

Spread the love

30/10/2022, लोहाघाट। चम्पावत में ठग केवल आठवीं और दसवीं तक ही पड़े हैं। लेकिन यह लोग डॉक्टर, शिक्षक, प्रोफेसर और अन्य अधिकारियों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। उनके बातचीत के तरीके से कोई भी उनके झांसे में आ जाता है। वे किसी को इनाम का झांसा तो किसी को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। कोई शादी के नाम पर धोखा खा गया तो कोई महिलाओं की बातचीत में फंसकर बेवकूफ बन गया। हैरानी की बात ये है कि ऑनलाइन ठगों के झांसे में अनपढ़ के बजाय अधिकांश पढ़े लिखे लोग ही आ रहे हैं। ऐसे ही कई मामले चम्पावत जिले में भी उजागर हुए हैं। चम्पावत के टनकपुर सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. वीके जोशी भी ठगों के चंगुल से बच नहीं सके। साइबर अपराधियों ने फोन पर उन्हें झांसे में लिया और उनके खाते से एक लाख की रकम उड़ा ली। इसके अलावा लोहाघाट के बाराकोट में तैनात शिक्षक शंकर दत्त भी साइबर अपराधियों से नहीं बचे। ठगों ने इन्हें भी कॉल करके तमाम प्रकार के लुभावने और आकर्षण इनाम का लालच देकर करीब 40 हजार रूपये हड़प लिए।

इसी क्षेत्र के एक और शिक्षक रमेश चंद्र जोशी जो कि पतंजलि योगपीठ से आंखों का उपचार करा रहे थे। उन्हें भी तमाम प्रकार की स्कीम बताकर ऑनलाइन तरीके से 35 हजार रूपये ठग लिए। इसके अलावा पुलिस विभाग में ही पीआरडी के एक जवान से पिछले साल लाखों की ठगी हुई थी। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अज्ञात व्यक्ति की कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना पावसर्ड, ओटीपी, सीवीवी, शेयर ना करें। अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अज्ञात क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930,साइबर सेल चम्पावत 8476055260 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


Spread the love