रानीखेत में दर्जनों ने थामा कांग्रेस का हाथ, विधायक ने किया स्वागत

Spread the love

रानीखेत (मनोज कुमार)। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रानीखेत में भी सरगर्मियां तेज हो चली हैं। विधायक करन माहरा जहां डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं वहीं विधानसभा के लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक करन माहरा ने वाल्मीकि समाज के दर्जनों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। इस दौरान विधायक माहरा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया।
सोमवार को शिव मंदिर के पंचेश्वर हॉल में वाल्मीकि समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक करन माहरा व ब्लाक प्रमुख हीरा रावत मौजूद रहे। इस दौरान समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया। बैठक में शिव मंदिर, कीलघर, जरूरी बाजार, लालकुर्ती, मालरोड़, चौबटिया सहित सभी बेड़ों के चौधरी उपस्थित रहे। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने समस्याओं के समाधान को एक पत्र विधायक माहरा को सौंपा। इस दौरान विधायक करन माहरा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का स्वागत किया। विधायक माहरा ने कहा कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और जनता एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता में बैठाने के लिए बेताब है। कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है। कहा कि आज महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। युवा बेरोजगार बैठे हैं, लेकिन भाजपा सिर्फ और सिर्फ प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने के काम में उलझी हुई है। कहा कि आज अगर प्रदेश कर्ज के बोझ तले दब चुका है तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार है। बैठक के दौरान बाल्मीकि समाज के लोगों को पदभार भी दिए गये। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत में राकेश राजौरिया को वरिष्ठ सचिव, हरिओम, अनिल और हेमन्त कुमार चौहान को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी। वहीं जिला सेवा दल अल्मोड़ा में जगदीश कुमार को सचिव बनाया गया। सेवा दल रानीखेत में मोहित राजौरिया को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उधर एससी प्रकोष्ठ रानीखेत में अनिल चौधरी को अध्यक्ष, रोहित लल्ला को उपाध्यक्ष, अमित कुमार को सचिव, देवेन्द्र कुमार को महामंत्री, हरीश को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। वहीं नगर कांग्रेस कमेटी रानीखेत में प्रशांत को महामंत्री, मनोज को सचिव, निखिल को महासचिव बनाया गया। सेवा दल रानीखेत में मुकेश वाल्मीकि को नगर अध्यक्ष, नीरज और नितिन को नगर उपाध्यक्ष, रोहित और प्रशांत को नगर सचिव, अभिषेक, अंकित और विशाल कुमार को उप सचिव नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष महेश आर्या द्वारा किया गया। इस दौरान पीसीसी सदस्य कैलाश पाण्डे, हबीब भाई, ललित मोहन आर्या, बबलू, रमेश मसीह, संजीव, मुकेश सोनकर, सुधीर, सिद्धार्थ, संजय, पुष्कर, पुष्पेन्द्र, गौरव, महेन्द्र, प्रियंका, निशि, जया, तानिया, सोनू, कोमल, कल्पना, रेशमा, कुमकुम, मुन्ना लाल, राकेश राजौरिया, राम चन्दर, हरिओम, किशन चौधरी, अनिल, धीरज, अनिल, बबलू, राजा मर्दान, अनिल, रमेश मसीह, गुड्डू, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।


Spread the love