अल्मोड़ा में नंदादेवी मेले का भव्य आगाज, भक्तिरस में डूबे शहरवासी

Spread the love

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा का प्रसिद्ध नंदादेवी मेला आस्था के साथ शुरू हो गया है। देर शाम गणेश पूजा के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। आज शाम को नंदा देवी मंदिर परिसर से धार की तूनी जाकर कदली वृक्षों को आमंत्रित किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ देर शाम मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और सांसद अजय टम्टा ने किया। इस दौरान स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि लंबे समय से अल्मोड़ा में मा नंदादेवी महोत्सव मनाया जा रहा है जो अल्मोड़ा के साथ ही पूरे कुमाऊं मंडल के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने मंदिर जीर्णोद्धार के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि नंदादेवी मेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान है। विरासत में जो मेला हमें मिला है उसे संवारना हमारी जिम्मेदारी है। मंदिर की जर्जर छत का भी जल्द निर्माण कराया जाएगा। विभिन्न उत्पादों के साथ ही क्रॉफ्ट और सजावटी सामान की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ रही। इससे पहले शनिवार को मंदिर के पुुजारी तारा दत्त जोशी, प्रमोद ने पूजा संपन्न कराई। यहां भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, करन सिंह, मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, मुन्ना वर्मा, एलके पंत, तारा जोशी, दिनेश गोयल, किशन गुरुरानी, अन्नू साह, अर्जुन बिष्ट, हरीश बिष्ट, गीता मेहरा, मीना भैसोड़ा, गंगा जोशी, भगवती बिष्ट आदि थे।


Spread the love