कोविड वैक्सीनेशन लगवा ली है तब ही कर पायेगें मां पूर्णागिरि के दर्शन

Spread the love

शारदीय नवरात्री शुरू होने जा रही है। मां पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले की तैयारिया भी शुरू हो गयी है। कोविड को धयान में रखते हुए।शुक्रवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद ही श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन कर सकेंगे। अगर किसी ने वैक्सीनेशन नहीं किया तो उसका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं मंदिर समिति व टैक्सी यूनियन के साथ शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डबल डोज के बाद ही पूर्णागिरि माता के दर्शन की अनुमति मिलेगी। कोरोना की पहली डोज लगी होने पर प एंटीजन टेस्ट कराना जरूरी है। वही रैडम टेस्ट 72 घटे का होना चाहिए। टनकपुर से पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को शाम छह बजे बाद बूम चौकी से दर्शन को नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच 7.30 बजे आवाजाही बंद कर दी जाएगी जो सुबह पांच बजे तक रहेगा। कोरोना को देखते हुए पूर्णागिरि क्षेत्र में भंडारे का आयोजन नहीं किया जाएगा। यदि पूर्णागिरी मंदिर समिति भंडारे का आयोजन करती है तो उनको अनुमति दी जाएगी। नवरात्र के दौरान पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। पुलिस से ओवरलोडिंग पर रोक लगाने व बिना पास के ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, नवरात्र के दौरान भैरव मंदिर के बीच 30 टैक्सियों का संचालन किया जाएगा।


Spread the love