जानिये कहा मनाया जायेगा घटोत्कच महोत्सव, मंदिर भी है मौजूद

Spread the love

चंपावत। शरदीय नवरात्रि में तीन दिनी घटोत्कच महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत तीन अक्टूबर से होगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले में बाहरी क्षेत्रों से आए दुकानदार दुकानें लगाएंगे। महोत्सव के आयोजन को लेकर समिति सदस्यों ने बैठक में विचार विमर्श किया।
घटोत्कच मंदिर में हुई बैठक में समिति सदस्यों ने महोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा की। समिति अध्यक्ष मनमोहन सिंह बोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक तय किया गया कि इस बार शरदीय नवरात्रि की अष्टमी यानि तीन अक्तूबर से तीन दिनी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पहली नवरात्र से मंदिर में पूजा अर्चना का दौर शुरू होगा। बताया कि छह अक्टूबर को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। तय किया कि बीते 50-60 सालों से बंद पड़े बिल्वा मंदिर में जागर लगाने की परंपरा शुरू की जाएगी। सचिव इंदुवर जोशी के संचालन में हुई बैठक में उपाध्यक्ष शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज जोशी , पूरन सिंह बोहरा, कैप्टन बिंदु सिंह मौनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, पूर्व जिपं सदस्य गोविंद सामन्त, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पारस महर, दीवान सिंह, कमल पांडेय, गौरव पांडेय, हरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।


Spread the love