चंपावत में विद्यार्थियों की मेहनत से चमके कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय! सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने निजी स्कूलों को दिखाया आईना

Spread the love

चंपावत जिले के चार विकासखंडों में अंग्रेजी माध्यम से संचालित अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड बोर्ड के स्थान पर सीबीएसई की मान्यता के आधार पर वर्ष 2020 में आठ राजकीय इंटर काॅलेजों को अटल उत्कृष्ट आदर्श विद्यालय का दर्जा देकर शुरू किए गए इन विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस बार खासे उत्साहजनक रहे हैं।

चंपावत जिले में अटल उत्कृष्ट जीआईसी पुलहिंडोला में इंटरमीडिएट का परीक्षाफल सर्वाधिक 81.25 प्रतिशत रहा है। यहां 32 छात्र-छात्राओं में से 26 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जबकि छह छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। इसी प्रकार यहां हाईस्कूल का परीक्षाफल 67.27 प्रतिशत रहा है। यहां 53 छात्र-छात्राओं में से 35 छात्र उत्तीर्ण और 18 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। अटल आदर्श शहीद राहुल रैंसवाल जीआईसी चंपावत में इंटर का परीक्षा परिणाम 80.67 फीसदी रहा है। यहां 119 परीक्षार्थियों में से 96 उत्तीर्ण और 22 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। हाईस्कूल में यहां का परीक्षा परिणाम 76.42 प्रतिशत रहा है। अटल आदर्श जीआईसी चौमेल में इंटर का परीक्षा परिणाम सबसे कम 66.5 फीसदी रहा है। यहां 52 छात्र-छात्राओं में से 32 उत्तीर्ण हुए हैं और 10 की कंपार्टमेंट आई है तथा सर्वाधिक 10 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं जबकि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 76.27 फीसदी रहा है। इसी प्रकार अटल आदर्श जीजीआईसी लोहाघाट में इंटर का परीक्षाफल 77.77 प्रतिशत और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 77.35 प्रतिशत रहा। अटल आदर्श जीजीआईसी टनकपुर में 10वीं में 118 परीक्षार्थियों में 106 उत्तीर्ण हुए हैं और 13 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। बाराकोट जीआईसी में हाईस्कूल में दो छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। यहां 48 छात्र-छात्राओं में से 36 उत्तीर्ण और 11 की कंपार्टमेंट आई है। अटल आदर्श जीआईसी चौड़ामेहता में हाईस्कूल में 52 परीक्षार्थियों में से 38 उत्तीर्ण और 14 की कंपार्टमेंट आई है।

सीबीएसई के परीक्षाफल में सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने अपनी सफलता के बूते निजी स्कूलों को आईना दिखाने का कार्य किया है। इंटरमीडिएट में टनकपुर जीजीआईसी की छात्रा नेहा अटवाल ने 92.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं जबकि इसी स्कूल की वर्षा गड़कोटी 82.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। जीआईसी चंपावत में दिया जोशी 85.80 अंकों के साथ पहले और अनुश्री 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा बाराकोट जीआईसी में हाईस्कूल की छात्रा सौम्या अधिकारी ने 91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। संवाद


Spread the love