पूर्णागिरि धाम की यात्रा पर 19 सितंबर तक रोक!बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने लिया फैसला

Spread the love

भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने अगले चार दिनों तक मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा पर रोक लगा दी है। टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि अब श्रद्धालु 19 सितंबर के बाद मां पूर्णागिरि के दर्शन कर सकेंगे। ककरालीगेट, बूम, ठुलीगाड़ में पुलिस का बंदोबस्त किया जा रहा है। वहीं रास्ते पर फंसे यात्रियों को वापस टनकपुर भेजा जा रहा है। धाम में देवी दर्शन करने के लिए पांच स्थानों पर नाले और रोखड़ होने से जल स्तर बढ़ने पर खतरा रहता है। वहीं मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि समिति प्रशासन के निर्णय का पालन करवाने में पूरा सहयोग करेगी। दूसरी ओर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को दिन के अधिकतर समय खुला रहा। अलबत्ता सिन्याड़ी और स्वांला में आए मलबे से दिनभर में चार बार में कुल सवा दो घंटे आवाजाही प्रभावित रही। इन स्थानों पर मशीनें रखी गई हैं। मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। चंपावत जनपद की12 ग्रामीण सड़कें बंद है।


Spread the love