इंटरनेट मीडिया पर हिंदू धर्म के बारे में गलत पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

Spread the love

इंटरनेट मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानित शब्दों का प्रयोग करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर हिंदू धर्म के विरुद्ध गलत पोस्ट डालने पर शुक्रवार रात में लखनवाला गांव में हिंदू संगठनों व सनातनी ग्रामीणों ने हंगामा किया था जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने गांव में पहुंचकर हंगामा शांत कराया।हिंदू संगठनों की मांग थी कि आरोपी को तुंरत गिरफ्तार किया जाए। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को ही अंकुर कुमार निवासी ग्राम लखनवाला की तहरीर पर आरोपी नौशाद अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। तहरीर में कहा गया कि नौशाद अली उर्फ लाली निवासी लखनवाला नेवट ने हिंदू देवी देवताओं के लिए अपमानित शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया। तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर में आरोपी नौशाद के विरुद्ध जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज, धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी की तलाश में दारोगा ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने सहसपुर क्षेत्र में दबिश दी और शनिवार को आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि अन्य किसी ने तो इंटरनेट मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट तो अपलोड नहीं की है। यदि की होगी तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 


Spread the love