बदहाल स्वास्थ्य सुविधा से मरीज बेहाल

Spread the love

चंपावत। टनकपुर उप जिला अस्पताल में फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक समेत कई पद रिक्त होने से मरीजों को सुविधा नहीं मिल रही है। सर्जन की तैनाती तो है लेकिन। निश्चेतक को आन काल चंपावत जिला अस्पताल से बुलाया जा रहा है। अन्य रिक्त पदों डॉक्टरों की तैनाती नहीं हुई है। उप जिला अस्पताल में अमर उजाला की पड़ताल में सुबह 11 बजे 40 बेड के अस्पताल में 21 में मरीज भर्ती मिले। ओपीडी में 134 मरीज पर्चा काट चुके थे। बुधवार की ओपीडी 234 दर्ज मिली। अल्ट्रासाउंड भी बुधवार को 26 और बृहस्पतिवार सुबह तक 10 हो चुके थे। सीएमएस डाॅ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त दवाई और अन्य उपलब्ध सुविधाएं मरीजों को दी जा रही हैं। अस्पताल में कुल स्वीकृत 62 पदों में से 15 रिक्त हैं। इनमें फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ के दो-दो पद रिक्त, चर्म रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, ईएनटी सर्जन के एक-एक, चिकित्साधिकारी के तीन, नर्सिंग अधिकारी, चीफ फार्मासिस्ट का एक-एक पद रिक्त है। अस्पताल में रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति होने पर ही मरीजों को सुविधा मिल पाएगी। सीएमएस डाॅ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि रिक्त पदों पर नियुक्त के लिए विभाग को अवगत कराया जा चुका है। जल्द ही नियुक्ति की उम्मीद है।

 


Spread the love