राष्ट्रीय राजमार्ग काम अधूरा छोड़ने पर लोगों ने जाहिर की नाराजगी, अधूरे कार्य को पूरा न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

14/11/2022, लोहाघाट (चंपावत): टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां स्टेशन बाजार से हिटलर मार्केट तक मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य अधूरा छोड़ने से लोगों में नाराजगी है। नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में एनएच की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जता लोगों ने प्रदर्शन किया। एक सप्ताह में अधूरे कार्य को पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा का कहना था कि दो वर्षों से स्टेशन बाजार से लेकर हिटलर मार्केट तक एनएच बदहाल है। एनएच खंड सड़क किनारे मिट्टी और रोड़े बिछाने के बाद काम को अधूरा छोड़ दिया गया है। मिट्टी और रोड़ों से व्यापारियों, राहगीरों, वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट नवीन मुरारी का कहना है कि प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद विभाग अधूरे कार्यों को पूरा नहीं कर रहा है। एक सप्ताह में अधूरे काम को पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रदर्शन करने वालों में सभासद भुवन बहादुर, व्यापारी विवेक ओली, दीपकनाथ गोस्वामी, दिनेश चंद्र आदि थे। एनएच खंड के ईई सुनील कुमार का कहना है कि चंपावत में डामरीकरण का काम पूरा होने के बाद लोहाघाट में काम शुरू कराया जाएगा।
डोजर में खामी से काम प्रभावित


Spread the love