चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए जिले में हुआ ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन

Spread the love

चम्पावत। विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला सभागार में ईवीएम मशीनों एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक एमआर रवि कुमार और जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता एवं अवलोकन में संपन्न किया गया।
यह रेंडमाइजेशन विधानसभा 54 लोहाघाट एवं विधानसभा 55 चंपावत के सभी पोलिंग बूथों के वीवीपैट एवं ईवीएम मशीनों का किया गया। इस दौरान प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो जिससे लोकतंत्र के इस पर्व को लोकतंत्र की गरिमा के साथ संपन किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की मंशा चुनाव को निष्पक्ष करना है। उन्होंने कहा की किसी भी प्रत्याशी या अन्य को निर्वाचन को लेकर कोई सुझाव या शिकायत है तो जिला निर्वाचन कार्यालय उनकी सभी समस्याओं का निदान करने के लिए मुस्तैद है। उन्होंने कहा की सभी प्रक्रियाएं भारत निर्वाचन आयोग की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए की जा रही हैं तथा किसी भी सूचना या सहायता के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान प्रेक्षक एवं जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम मशीनों एवं वीवीपैट के लिए बने हुए स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण किया,ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी एवं निष्पक्ष की जा रहीं हैं।


Spread the love