घायल बीएलओ की मदद को पैदल चलकर पहुंचा राजस्व,पुलिस व आईटीबीपी का दल

Spread the love

चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगभग 26 किमी दूर और सड़क से करीब छह किमी पैदल दूरी पर स्थित तोक हैडिंगा में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ती व बीएलओ लगभग एक सप्ताह पूर्व खेत में काम करते वक्त गंभीर रूप से चोटिल हो गई,जिसके बाद परिजन उसे घरेलू उपचार के भरोसे ठीक करने का प्रयास करते रहे,परन्तु उसकी समस्या कम नही हुई तभी प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को अस्पताल लाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला गांव पहुंच गया। महिला को अस्पताल पहुंचाने में आईटीबीपी के जवानों की सहायता ली गई।
चम्पावत जिले में स्थित ग्राम पंचायत बगेड़ी के तोक हैडिंगा तक पहुंचने के लिए लगभग छह किमी पैदल चलना होता है।पार्वती देवी (36) पत्नी पीताम्बर जोशी वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व बीएलओ हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पार्वती देवी लगभग एक सप्ताह पूर्व खेत मे सिंचाई करने गई थी जहां पैर फिसलने के कारण वह गिर गईं और उनके सिर,कमर व अन्य जगह चोट लग गई।
सड़क मार्ग से बहुत दूर होने के कारण परिजन मरीज को अस्पताल ले जाने में समर्थ नही हो पा रहे थे।महिला की बिगड़ती हालत को देखकर पति ने इलाज के लिए प्रशासन से गुहार लगाई।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार ज्योति नपलच्याल के नेतृत्व में आईटीबीपी व पुलिस की संयुक्त टीम गांव पहुंची।चिकित्सको की राय व महिला के परिजनों की सहमति पर महिला को उच्च चिकित्सा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।


Spread the love