विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी ने की अर्धसैनिक बलों के साथ बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Spread the love

चम्पावत। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व व्यवस्थापूर्वक सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा कोतवाली चम्पावत में नियुक्त पुलिस के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ डिग्री कॉलेज चम्पावत में 36वीं0 वाहिनी ई-कम्पनी आटीबीपी लोहाघाट के जवानों के रहन-सहन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव करते हुए मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कार्य करने, निष्पक्ष रहकर अपनी ड्यूटी करने, किसी भी राजनीतिक दल के सम्बन्ध में अपनी राय या विचार नही करने, सोशल मीडिया या अन्य मीडिया प्लेटफार्मो में अपनी राय या अभिमत प्रदर्शित नही करने, कोविड गाईडलाईन तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कढ़ाई से पालन किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये।


Spread the love