जिलाधिकारी ने स्वीप गतिविधियों का लिया जायजा,कैम्पस अम्बेस्डर्स के कार्यों को जाना

Spread the love

चंपावत। चम्पावत जिले के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज कैंपस अम्बेस्डर्स को आगामी विधान सभा निर्वाचन मे स्वीप के अंतर्गत संचालित गतिविधियों तथा प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है पर संवेदिकृत किया।
वर्कशॉप मे नोडल स्वीप लोहाघाट जीवन कलौनी ने स्वीप के उद्देश्यों तथा कैम्पस अम्बेस्डर्स के कार्यो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव मे नैतिक तथा शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रत्येक अम्बेसडर को अपने क्षेत्र मे बिना किसी प्रलोभन के स्वीप गतिविधियों को संचालित करना होगा। निर्वाचन साक्षरता क्लब तथा चुनाव पाठशाला के माध्यम से प्रत्येक मतदाता को संवेदिकृत किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जोश और उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। कार्यशाला मे अम्बेस्डर्स को निर्वाचन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।
कार्यशाला मे लोहाघाट, चम्पावत, देवीधुरा, टनकपुर,बनबसा ,बाराकोट के उच्च शिक्षण संस्थान के कैंपस अम्बेस्डर्स और नोडल अधिकारियों,मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी ने प्रतिभाग किया।


Spread the love