ब्रेकिंग:-चंपावत तक पहुंची पुलिसकर्मियों के आंदोलन की आग,वीआरएस मांगने वाले पुलिसकर्मियों के पत्र वायरल

Spread the love

चंपावत। प्रदेश में लंबे समय से 4600 रुपये ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पुलिसकर्मी और उनके परिजन बीते दिनों मुख्यमंत्री की ओर से दो लाख रुपये एकमुश्त दिये जाने की घोषणा से नाराज दिख रहे हैं और अब यह नाराजगी खुलकर सामने आ रही है।इस सम्बन्ध में चम्पावत कोतवाली में तैनात छह सिपाहियों ने एसपी को पत्र भेजकर वीआरएस देने का अनुरोध किया। जिसके बाद जिले से लेकर पुलिस मुख्यालय तक खलबली मच गई है।
चम्पावत कोतवाली के छह सिपाहियों के नाम से एसपी को लिखे पत्र अचानक सोशल मीडिया में वायरल हो गए। पत्र में सभी पुलिसकर्मियों ने एसपी से वीआरएस देने का अनुरोध किया है। सिपाहियों का कहना है कि वे सभी 2001 बैच के भर्ती हैं और वे 4600 ग्रेड पे के हकदार हैं। बावजूद इसके उन्हें महज 2400 ग्रेड पे के अनुरूप वेतन मिल रहा है। इससे वे लोग मानसिक तौर पर अत्यधिक परेशान हैं,वही इस मामले पर जिले के एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि सिपाहियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि आवेश में आकर उन्होंने पत्र लिख दिए थे,इसके बाद मामले का निस्तारण हो गया है।


Spread the love