जनपद में साईबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु जारी किया गया टोल फ्री नम्बर,एसपी ने जारी किया नम्बर

Spread the love

चम्पावत। चंपावत जिले के एसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा साईबर धोखाधड़ी के बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु ट्रोल फ्री न0 1930 के साथ जनपद चम्पावत में साईबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु ट्रोल फ्री न0 8476055260 जारी किया गया है।
पीड़ित व्यक्ति जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार की साईबर ठगी/शिकायत होने पर 1930 के अलावा 8476055260 न0 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है तथा साईबर ठगी के मामलो में बिना थाने जाये सलाह भी ले सकते है ।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को साईबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, साईबर अपराधों से लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाये जाने, साईबर ट्रोल फ्री न0 से लोगों को जागरूक करने हेतु गांवों, स्कूलों तथा स्थानीय क्षेत्रों में जाकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।


Spread the love