शहीद श्याम सिंह बिष्ट मोटर मार्ग की बदहाली पर भड़के ग्रामीण

Spread the love

चंपावत। लोहाघाट विकासखंड बाराकोट में शहीद श्याम सिंह बिष्ट के नाम पर बनी चामी-खेती काकड़ी मोटर मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। आक्रोशित लोगों ने लोनिवि और शासन प्रशासन पर शहीद के नाम पर बनी सड़क की उपेक्षा का आरोप लगाया। जल्द सड़क में डामरीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। क्षेत्र के लोग लंबे समय से शहीद श्याम सिंह के नाम से बनी चामी-खेती काकड़ी सड़क और लोहाघाट-चौमेल मोटर माग में डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। शासन ने लोहाघाट-चौमेल मोटर मार्ग में तो डामरीकरण करना शुरू कर दिया है, लेकिन शहीद श्याम सिंह बिष्ट मोटर मार्ग की अनदेखी की है। चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर ने बताया कि बारिश के दिनों में यह मार्ग मार्ग कीचड़ से सन जाता है। इस मार्ग पर वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणाें ने जल्द शहीद श्याम सिंह बिष्ट मोटर मार्ग में डामरीकरण का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं होती तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


Spread the love