बनबसा। बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने नेपाल के राजदूत रामप्रसाद सुवेदी को ज्ञापन देकर भारतीय व्यापारियों की समस्या का समाधान करने की मांग की।
नेपाल के राजदूत मां पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे।ज्ञापन देते हुए रेनू अग्रवाल ने कहा की भारत नेपाल के बीच लंबे समय से मैत्री और व्यापारिक संबंध है परंतु पिछले कुछ समय से बनबसा के व्यापारियों को भारत नेपाल सीमा पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है भारतीय व्यापारियों को पूर्व की भांति नेपाल जाने की अनुमति नहीं मिल रही है,साथ ही भारतीय व्यापारियों से प्रतिदिन आरटी पीसीआर रिपोर्ट मांगी जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नेपाल के राजदूत रामप्रसाद से समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की है। नेपाल के राजदूत ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक