वायरल फीवर ने फुलाये स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव, जाने कहां खड़ी हुई चुनौती 

Spread the love

जिला मुख्यालय के डिगडई और दुधौरी गांवों में वायरल फीवर फैलने की खबर से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। सीएमओ डा. केके अग्रवाल के निर्देश पर आनन-फानन विभाग की टीम सोमवार को डिगडई गांव पहुंची और स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। शिविर में एंटीजन टेस्ट भी किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को दुधौरी गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जाएगी।
 
पिछले कुछ दिनों से डिगडई और दुधौरी गांव में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। खासकर छोटे बच्चे बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। सूचना के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को डिगडई गांव में टीम भेज लोगों का एंटीजन टेस्ट करने के साथ ही मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा बांटी। एएनएम सुनीता डसीला, सीएचओ जिज्ञासा बिष्ट, सौरभ रावत, आशा कार्यकर्ता नीरू देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तुलसी ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एएनएम ने बताया कि गांव में अधिकांश लोग खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार के पाए गए। एक साल से अधिक उम्र के बच्चों में वायरल फीवर का प्रकोप ज्यादा पाया गया। उन्होंने बताया कि 35 से अधिक ग्रामीणों का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वायरल फीवर से ग्रसित लोगों को दवा बांटी गई है। सीाएमओ डा. केके अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दुधौरी में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण गांवों में वायरल फीवर फैला है। उन्होंने ग्रामीणों से उबला पानी पीने, ठंड से बचने और कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।

Spread the love