बेटे असद को मेरठ से चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रहा था अतीक

Spread the love

दिल्लीः माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को यूपी STF ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था. पूर्व सांसद अतीक अहमद अपने बेटे असद को मेरठ के किठौर से चुनाव लड़वाने की तैयारी थी. अतीक ने इसको लेकर अपने कई करीबियों से बात भी की थी और वो लगातार असद को मेरठ के दौरे करने की सलाह देता था.

मेरठ में अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाख का परिवार रहता है, जो उमेश पाल हत्या मामले में डॉ. अखलाक को भी जेल भेजा जा चुका है. ऐसे में असद के लिए मेरठ में जमीन तैयार की जा रही थी. अतीक को लगता था कि असद पढ़ा लिखा है इसलिए इसे ही राजनीति में उतरना चाहिए. अतीक ने 2019 से ही मेरठ को अपना दूसरा अड्डा बनाने की तैयारी कर ली थी.

2022 विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम की किठौर और मेरठ में बिजली बंबा बाईपास हापुड़ रोड पर हुई चुनावी सभाओं में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे अली ने मंच साझा किया था. साबरमती जेल से लिखे गए अतीक अहमद के पत्र पढ़कर सुनाए थे. दोनों सभाओं में अतीक अहमद के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे.

मुस्लिम इलाकों में जब अतीक की पत्नी और बेटों ने सक्रियता बढ़ाई, तो कई करीबियों ने उससे इसको लेकर सवाल किया. तब अतीक ने अपनी राजनीतिक हसरत का जिक्र किया था. अतीक अहमद 2024 ने अपने बेटे को यहां से चुनाव लड़वाने की तैयारी में थे.


Spread the love