बच्चे के जरिये साइबर ठग ने डेढ़ लाख रुपये ठगे,दूसरे मामले में 1 लाख 13 हजार की ठगी

Spread the love

चंपावत। चंपावत जिले में साइबर ठगों का शिकार हुए लोगो के दो मामले सामने आए हैं।पहले मामला जिले के सीमांत क्षेत्र बनबसा का है जहाँ मोबाइल में एक बच्चे का ऑनलाइन गेम खेलना परिवार वालों को महंगा पड़ गया। खेल-खेल में बच्चा साइबर ठगों की चपेट में आ गया। ठगों ने 1.46 लाख रुपये बैंक खाते से उड़ा लिए। बच्चे की दादी की शिकायत पर बनबसा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बनबसा के चूनाभट्टा निवासी कलावती देवी ने पुलिस मे शिकायत करते हुए कहा कि शनिवार को उनका पोता मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था। इस दौरान साइबर ठगों ने फोन कर बच्चे को झांसे में लेकर खाते संबंधी जानकारी ले ली। कुछ देर बाद उन्होंने मोबाइल पर ओटीपी भेजा, जिसे बच्चे ने साइबर ठगों को बताया और इसके तुरंत बाद उनके खाते से 1.46 लाख रुपये कट गए। मोबाइल में खाते से रकम कटने का मेसेज आने से परिवार सकते में आ गया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले की साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। पुलिस ठगों का पता लगाने में जुट गई है। मामले की जांच एसआई कैलाश चंद्र जोशी को सौंपी गई है।
वहीं दूसरे मामले में चम्पावत के ही मैरौली गूंठ गरसाड़ी के सुरेश चंद्र ने पुलिस मे शिकायत करते हुए बताया कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने युवक से बैंक खाते संबंधी ब्योरा पूछा। अनजाने में युवक ने फोन करने वालों को पूरी जानकारी दे दी,जिसके बाद ठगों ने युवक के खाते से अलग-अलग लेनदेन कर 1.13 लाख रुपये उड़ा लिए।


Spread the love