आबकारी आयुक्त ने दो आबकारी निरीक्षकों को किया निलंबित।

Spread the love

बेअंदाजी करने वाले आबकारी विभाग के दो निरीक्षकों पर कार्यवाही की गाज गिरी है, शराब की दुकानों पर समय पर व्यवस्तापन न करने और अपने कार्यों में लापरवाही करने पर ये कार्यवाही आयुक्त द्वारा की गयी, कार्यों में लापरवाही की वजह से दोनों निरीक्षकों को निलंबित कर सयुंक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय कुमाऊं (नैनीताल) से संबद्ध कर दिया गया है। 
ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में आबकारी निरीक्षकों को आयुक्त ने निलंबित कर दिया गया है। उन पर शराब की दुकानों का समय से व्यवस्थापन न कराने और अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई न करने का आरोप है। एक माह पहले मुख्यालय ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब न देने पर अनुशासनहीनता का भी आरोप है। आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने बताया कि दोनों निरीक्षकों ने अपने दायित्वों का पालन नहीं किया और ड्यूटी में लापरवाही बरती है। रुद्रपुर क्षेत्र की तीन और खटीमा क्षेत्र की 11 दुकानों का आवंटन अब तक नहीं हुआ, जिससे विभाग को राजस्व की हानि हुई है। इसके अलावा दोनों क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री की भी सूचनाएं मिली हैं। छह अप्रैल को दोनों निरीक्षकों को इस मामले में नोटिस जारी किया गया था लेकिन अब तक उसका जवाब नहीं दिया गया है। इसके अलावा मामले की जांच भी की जाएगी।

Spread the love