चम्पावत के टनकपुर में मृतक आश्रितों ने परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। उन्होंने टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में नोडल अधिकारी के माध्यम से कार्मिक सचिव शैलेश बगौली को ज्ञापन भेजा है। संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मृतक आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया में 2017 से रोक लगी हुई है। वह बीते पांच सालों से परिवहन निगम ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए आए हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। वही अभी भी वह नौकरी मिलने की आश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं। हालत इस कदर हो गए हैं, कि अब अपने परिवार को भरण-पोषण कर पाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने जल्द परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक