चंपावतः खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन! कबड्डी में बाराकोट तो खोखो में टनकपुर ने मारी बाजी, खेल प्रेमियों में उत्साह

Spread the love

चंपावत। यहां जीआईसी के खेल मैदान में शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कई लोगों ने अपनी ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। दूसरे दिन गोला क्षेपण में नीरु आर्या, निर्मला नाथ, आकांक्षा देव, लंबी कूद में कुंती, मनीषा विश्वकर्मा, शीतल भंडारी, चक्का क्षेपण में मोनिका, आकांक्षा, लक्ष्मी,ऊंची कूद में भूमिका रावत, प्रीति, नीरु आर्या, प्राथमिक कबड्डी बालक वर्ग में विजेता बाराकोट, उपविजेता चम्पावत, खोखो में टनकपुर विजेता, बाराकोट उपविजेता, दो सौ मीटर बालक प्राथमिक वर्ग की दौड़ में आरुष कुंवर, मोहम्मद कैफ, कमल किशोर, व्यायाम विशेष प्रदर्शन में मांटेसरी विजेता, राउप्रावि इजड़ा उपविजेता, रिले रेस में पाटी, चम्पावत, टनकपुर, बाधा दौड़ में मोहित, पंकज गोस्वामी, चेतन और रोहन, जूनियर दो सौ मीटर दौड़ में मोहित, संजय कापड़ी, सौरभ अधिकारी, ऊंची कूद में चंदन सिंह, आयुष, दानिष कमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। इस दौरान विजय मेहता ने प्रतिभागियों को फलों का वितरण, बादल पुनेठा ने ट्रेकशूट, प्रदीप राय ने जूते, भुवन शर्मा ने पुरस्कार और दीप राय, शेखर गोरखा ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया। निर्णायक गोविंद बोहरा, रमेश देव, उत्तम फत्र्याल, नरेश जोशी, नरेन्द्र अधिकारी, दीप जोशी, अमित वर्मा, हरीश जोशी, कैलाश टोलिया, जीवन राय, प्रदीप ढेक, जया जोशी, अंजू अधिकारी, महेश तिवारी आदि रहे। संचालन जीवन सिंह मेहता ने किया।


Spread the love