रुद्रपुर से धारचूला जा रही मेक्स और स्कूली की भिडंत में एक की मौत 9 घायल।

Spread the love

चंपावत जिले के सीमांत  बनबसा नगर क्षेत्र से है जहां  स्ट्रांग फार्म क्षेत्र के पास हाईवे पर आज प्रातः लगभग 10:00 बजे के आसपास मैक्स गाड़ी जोकि रुद्रपुर से धारचूला जा रही थी जिस की वाहन संख्या UK 05 TA2764 है व स्कूटी में हुई टकर, टकर के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलटी मैक्स वाहन सूचना पर मौके पर पहुंची बनबसा पुलिस ,पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से मैक्स मे घायल हुए लोगों को व स्कूटी सवार घायल को उपचार हतु उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित करते हुए 5 यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया बाकी अन्य 4 लोगों का उपचार उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में चल रहा है  स्कूटी सवार घायल व्यक्ति से मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रात: 10:00बजे के लगभग वह व्यक्ति अपना लाइट लाइसेंस बनवाने के लिए टनकपुर आईटीओ ऑफिस जा रहा था स्टोन फार्म के समीप पीछे से आ रही मैक्स द्वारा उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी और टक्कर मारते ही स्कूटी सवार व्यक्ति भी रोड में जा गिरा और मैक्स खेत में जाकर पलट गई इसी पर मीडिया से रूबरू होते हुए टनकपुर उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि आज प्रातः 11:00 बजे के आसपास 10 लोगों को घायल अवस्था में यहां पर लाया गया हमारे द्वारा जांच करने के पश्चात एक व्यक्ति मृत पाया गया बाकी 9 लोगों मैं से 5 लोगों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उनकी हालत को गंभीर देखते हुए सुशीला तिवारी भेज दिया गया है बाकी 4 लोगों का यहां पर उपचार चल रहा है मौके पर पहुंची तहसीलदार पिंकी आया नहीं बताया कि जब मुझे घटना की सूचना प्राप्त हुई तो मैं मौके पर पहुंचे और मैंने देखा कि यहां पर 10 लोग को घायल अवस्था में अस्पताल में लाया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है तभी डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति इस में सम्मिलित है और बाकी 5 लोगों की हालत गंभीर है गंभीर हों को देखते हुए डॉक्टरों परामर्श के अनुसार उन लोगों को हायर सेंटर सुशीला तिवारी भिजवा दिया गया है और 4 लोगों का यहां पर उपचार चल रहा है


Spread the love