उत्तराखंड के निलंबित रेंजर असम के गुवाहाटी से गिरफ्तार, कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में पेड़ों की अवैध कटाई और निर्माण का है आरोप

Spread the love

ऋषिकेश, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में पेड़ों की अवैध कटाई और निर्माण के सिलसिले में निलंबित रेंजर ब्रजबिहारी शर्मा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है।
अभयारण्य के मोरघाटी और पखरो वन क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई और अवैध निर्माण में शामिल रहने के आरोप में शर्मा निलंबित थे।

हलद्वानी के सतर्कता विभाग के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शर्मा को असम के गुवाहाटी से अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के सतर्कता दल ने यह गिरफ्तारी की। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और वन विभाग द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच में अभ्यारोपित किए जाने के बाद शर्मा को पिछले साल 25 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया था।

 

 

 

डिस्क्लेमर: यह खबर एजेंसी फीड से अपलोड हुई है, हेडिंग के अलावा हमने इस खबर को एडिट नही किया है.


Spread the love