पीआईएल लगा कर लगातार शिकायत करने वाला खुद ही निकला भू माफिया, अब खुद के घर पर ही चल गया बुल्डोजर।

Spread the love

जब खुद के घर शीशे के हो तो दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते , ये कहावत तो आपने जरुर सुनी होगी। लेकिन आज ये कहावत तब सच होती दिखाई दी जब शिकायतकर्ता ही भूमाफिया निकला और सरकारी भूमि को ही कब्जा कर दूसरों की भूमि कब्जाने की फिराक में लगा था। जी हां दरअसल पहले तो भूमाफिया लगातार कोर्ट में पी.आई.एल. लगाता रहा लेकिन जब राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया की शिकायतकर्ता खुद राजस्व विभाग की जमीन को कई वर्षों से कब्जाया हुआ था, जहां दूसरों के घर पर पत्थर मारने का नतीजा साफ हो गया, यही भूमाफिया का खुद का घर टूटता हुआ भी नजर आया, राजस्व विभाग की टीम ने आज सरकारी जमीन को यहां पर भू माफियाओं से मुक्त कराया है, मुक्त कराने के दौरान भू माफियाओं में भगदड़ मच गई।

राजस्व विभाग ने पहले तो सारी जमीन नापा उसके बाद उसमें जेसीबी से जमीन को कब्जा मुक्त करते हुए जमीन से जा रहे सरकारी रास्ते को भी ध्वस्त कर दिया,राजस्व विभाग द्वारा करीब 1 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह ने सहसपुर के ग्राम सभा शेरपुर में राजस्व विभाग की टीम के साथ व चौकी प्रभारी सभोवाला रजनीश सैनी व पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन से भू माफियाओं का कब्जा हटाया गया।


Spread the love