बड़ी खबर:-15 जनवरी के बाद भी प्रतिबंधित रह सकती है चुनावी रैलियां, चुनाव आयोग कर सकता है एलान

Spread the love

दिल्ली। आठ जनवरी को निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ चुनाव आयोग ने ‌देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी थी।जिसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव आयोग 16 जनवरी के बाद रैली करने के लिए अनुमति देगा या नही।
शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने जो संकेत दिए हैं उसे देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यदि देश में कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो निर्वाचन आयोग पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों को प्रतिबंधित कर सकता है। रैलियों पर रोक लगाने का आदेश आयोग आज या कल कर सकता है।चुनाव की घोषणा के साथ ही आयोग की तरफ से कहा गया था कि 15 जनवरी से ठीक पहले कोरोना के हालात की समीक्षा की जाएगी, अगर हालात सुधरते हैं तो उसके मुताबिक फैसला लिया जाएगा।
कोरोना के कारण चुनाव आयोग द्वारा पार्टियों और नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वो डोर टू डोर कैंपेनिंग कर सकते हैं। साथ ही वर्चुअल तरीके से जनता तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। लेकिन बिना रैलियों के चुनाव प्रचार करने को लेकर बड़े दल अभी से चिंतित नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि देश में हर दिन कोरोना के 2 लाख से अधिक केस आ रहे हैं। ऐसे में यह संभावना बहुत कम है कि निर्वाचन आयोग 15 जनवरी के बाद रैलियों की परमिशन देगा।


Spread the love