10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के निदेशक ने UNESCO,भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल को यह सूचित किया है, कि UNESCO, WHC की वेबसाइट पर भारत के विश्व धरोहर स्थलों के हिंदी विवरण प्रकाशित करेगा।
भारत की मातृभाषा हिंदी है, करोड़ों लोगो इसे बोलते हो समझते हैं। वहीं भारत के बाहर भी जो लोग विदेशों में रहते हैं, उनमें से अधिकांश लोग हिंदी का ही प्रयोग करते हैं। यही नहीं बहुत से ऐसे विदेशी भी हैं जो हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं। यदि दुनिया की भाषाओं में बोलने वालों की संख्या के आधार पर बात की जाए हिन्दी भाषा तीसरे स्थान पर आती है।