चुनाव आयोग की तैयारियां लगभग पूरी,कभी भी लग सकती है आचार संहिता

Spread the love

उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं और जिस तरह से चुनाव आयोग की बैठकों का दौर चल रहा है, उससे स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग शीघ्र ही चुनाव की घोषणा कर आचार संहिता लागू कर देगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया है,हालांकि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में छूटे हुए लोगों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तक अपना नाम दर्ज कराने का विकल्प भी दिया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण चुनाव आयोग शीघ्र ही चुनाव कराने के पक्ष में है,जिससे राजनीतिक दलों द्वारा रैलियों के माध्यम से जुटाई जा रही भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
बुधवार को भी चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठकों का दौर चलता रहा है, जो आज भी चालू रहेगा। चुनाव आयोग के अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रियता से स्पष्ट प्रतीत होता है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी आचार संहिता लग सकती है।
सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग इस हफ्ते किसी भी दिन आचार संहिता की घोषणा कर सकता है मालूम हो कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा कर दी थी।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरणों में,वहीं पंजाब में 3 मणिपुर में 2,गोवा और उत्तराखंड में 1चरण में चुनाव करा सकता है।


Spread the love