टीकाकरण अभियान:- अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

Spread the love

दिल्ली। देश मे कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाते हुए देश में अब 12-14 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्र सरकार के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप (NTAGI) के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने इस बात का एलान किया है। उन्होंने कहा कि भारत में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च में शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि तब तक 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण पूरा हो जाने की उम्मीद है। ऐसे में अगले चरण में 12-14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरूवात हो सकती हैं।
डॉक्टर अरोड़ा के मुताबिक, देश में 15-18 आयु वर्ग के 7.5 करोड़ लोग हैं। इनमें से 3.45 करोड़ किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। चूंकि, किशोरों को कोवाक्सिन लगाई जा रही है, इसलिए 28 से 42 दिन के अंदर उन्हें टीके की दूसरी खुराक भी दे दी जाएगी।


Spread the love