राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर रुड़की पहुंचे राज्यपाल।

Spread the love

रुड़की आईआईटी के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, राज्य ने की शिरकत। 

रुड़की आईआईटी में आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा मल्टी एक्टिविटी सेंटर ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं अन्य संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रगान कुलगीत एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। इस दौरान आईआईटी रुड़की के निदेशक केके पंत ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की एक ऐसा वातावरण बनाना चाहता है जो उद्योग के साथ साझेदारी में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी को विकसित करने के लिए बौद्धिक रूप से सक्षम हो। अभिनव व उधमशील व्यावसायिकों के विकास को बढ़ावा दें तथा राष्ट्र में मानवता के कल्याण के लिए इसका विकास और उपयोग करें। वहीं उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा की आईआईटी रुड़की इस बात का उदाहरण है कि कैसे 175 साल पुरानी संस्था देश की आधुनिक समय की मांगों को पूरा करने के लिए खुद को ढाल सकती हैं। और दुनिया में इतनी सहजता से बदल सकती है। संस्थान में बनाए गए कई उत्कृष्टता केंद्रों को देख कर भी मुझे बहुत खुशी हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की अपने मिशन में उत्कृष्टता हासिल करना जारी रखेगी और हम उत्तराखंड के पूर्व गौरव को बहाल करने के लिए प्रगति के पथ पर एक साथ काम करेंगे और टिकाऊ पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी और उपकरण विकसित करेंगे। और बदले में हमारे देश भारत के लिए अमृत काल का स्वागत करेंगे।


Spread the love