पिथौरागढ। पिथौरागढ जिले के थाना थल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचना निवासी एक व्यक्ति द्वारा 24 फरवरी को दी गई तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार थल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचना निवासी एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिक पुत्री के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो किसी अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हट्सअप ग्रुपों में वायरल किये गये हैं जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा है। तहरीर के आधार पर थाना थल में अब्दुल्ला के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से अभियुक्त मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ बाबू पुत्र फिरोज आलम(21) निवासी बाग अदरी वार्ड नम्बर 03 थाना कोपागंज जिला मऊ, उत्तरप्रदेश को जिला मऊ से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम मे एसएचओ हिमांशु पन्त, उपनिरीक्षक बसन्त बल्लभ पन्त,कांस्टेबल गोविन्द राम,कांस्टेबल निर्मल विश्वकर्मा,कांस्टेबल बृजेश नयाल एसओजी,कांस्टेबल सुन्दर कोहली शामिल रहे,वहीं साइबर सैल टीम में,उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल प्रभारी साईबर सैल,कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक