अल्मोड़ाः गार्ड को नौकरी से हटाने के विरोध में उतरे श्रमिक! संस्थान के खिलाफ नारेबाजी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग में गार्ड को हटाने के विरोध में यहां काम करने वाले सभी श्रमिकों ने एकजुट होकर कार्य बहिष्कार किया। गार्ड को सेवा में न रखने पर श्रमिकों ने काम पर न लौटने की चेतावनी दी है। बता दें कि संस्थान में तैनात गार्ड को बीते शनिवार कोर्डिनेटर ने सेवा से हटा दिया था। आरोप है कि गार्ड नशे की हालत में तैनात था। आरोपों को गलत बताते हुए गार्ड को हटाने से आक्रोशित संस्थान में तैनात 60 से अधिक श्रमिकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कि कोर्डिनेटर ने बेवजह गार्ड को सेवा से हटाया है। कहा श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र गार्ड को सेवा में रखने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा जब तक गार्ड को सेवा में नहीं लिया जाएगा सभी श्रमिक काम पर नहीं लौटेंगे।


Spread the love