बनबसाः पौने तेरह लाख भारतीय करेंसी के साथ चार गिरफ्तार! नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने पकड़े, कस्टम विभाग के सुपुर्द किया

Spread the love

बनबसा। अवैध तरीके से भारतीय करेंसी ले जा रहे चार लोगों को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन आरोपी भारत से नेपाल और एक नेपाल से भारत आ रहा था। चारों आरोपियों के कब्जे से 12 लाख 75 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को एसएसबी के जवान सीमा पर आवाजाही कर रहे लोगों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल जा रहे तीन नेपाली युवकों की चेकिंग हुई तो उनके पास से 11.27 लाख रुपये बरामद हुए। एएसआई अजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए नेपाल निवासी लोक बहादुर चंद के पास आठ लाख रुपये, पदम बहादुुर कामी के पास से दो लाख रुपये और टेकराज कामी के पास से एक लाख पच्चीस हजार रुपये बरामद हुए। इसके अलावा नेपाल से भारत आ रहे एक भारतीय नागरिक से भी एक लाख अड़तालीस हजार पांच सौ रुपये की नकदी मिली है। एसआई ने बताया कि चारों लोगों को बरामद करेंसी के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए बनबसा कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।


Spread the love