बनबसाः विश्व जनसंख्या दिवस पर देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हुई पोस्टर प्रतियोगिता! बढ़ती जनसंख्या के प्रति किया जागरूक, कारणों और रोकथाम के उपाय बताए

Spread the love

बनबसा। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आज देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को देश में बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक किया गया। प्रतियोगिता के दौरान संस्थान के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनाकर जनसंख्या के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रथम समूह ने परिवार नियोजन के उपायों को बताया। द्वितीय समूह ने जनसंख्या के कारण प्रकृति पर आने वाली विपत्ति के बारे में जानकारी दी। तृतीय समूह ने जनसंख्या विस्फोट के कारणों और उसकी रोकथाम के उपाय बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दिशा थपलियाल ने की, जबकि संचालन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा निशा सन्तोलिया ने किया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में सहायक प्रवक्ता हरिओम, सावित्री करायत और मनीष सोनी रहे। इस दौरान सहायक प्रवक्ता सुरेश जोशी, अंकिता भट्ट और समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


Spread the love