देहरादून। उत्तराखंड मे एक ओर जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं तो वहीं विधानसभा चुनाव में पार्टी से भीतरघात करने वाले लोगो के के खिलाफ भी कार्यवाही करने की खबरे सामने आ रही हैं। शनिवार को देहरादून पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश कार्यालय में बैठक कर भीतरघातियों पर कार्यवाही करने के लिए सभी मामलों को अनुशासन समिति को भेजने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने साफ तौर पर कहा कि कई जिलों से चुनाव में भीतरघात की शिकायतें मिल रही थी और कहीं जगह पर अनुशासनहीनता के भी आरोप लग रहे थे, पार्टी इन चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अनुशासन समिति को यह सारे मामले सौंप दिए गए हैं और वह अब इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक