बड़ी खबर:- दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री धामी,उत्तराखण्ड के लिए मांगा पैकेज

Spread the love

नई दिल्ली। उत्तराखंड के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर धामी ने पहली बार दिल्ली मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास की संभावनाएं और अपेक्षाएं रखीं तो कुछ योजनाओं के लिए केंद्र से बड़े पैकेज की भी मांग की है।अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करने वाले हैं।
धामी ने मंगलावर को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य में हो रहे विकास कार्यों से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने मोदी को उत्तराखंड में बागबानी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं होने की बात बताते हुए केंद्र सरकार से उत्तराखंड में बागबानी के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज मांगा है। इससे पहले धामी ने भेंट के दौरान पीएम मोदी को उत्तराखंड की लोककला को प्रदर्शित करती हुई एक कलाकृति भी भेंट की।
अमित शाह से मुलाकात के दौरान धामी ने बॉर्डर ज़िलों में ‘हिम प्रहरी योजना’ को लागू किए जाने के संबंध में बातचीत की। इस मुलाकात के बाद धामी ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने केंद्रीय गृहमंत्री जी से राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जनपदों में ‘हिम प्रहरी योजना’ को लागू किए जाने हेतु सहयोग का अनुरोध किया है।’ यही नहीं, धामी ने शाह से राज्य की पुलिस फोर्स के आधुनिकीकरण के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये हर साल पैकेज की मांग भी की।


Spread the love