बड़ी खबरः राहुल गांधी के बयान पर जबरदस्त हंगामा! कल तक स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही, भाजपा ने उठाई माफी की मांग

Spread the love

नई दिल्ली। संसद में आज बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ जो उन्होंने लंदन में दिया था। भाजपा ने राहुल गांधी से लगातार माफी की। जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में की गई एक टिप्पणी, अडाणी समूह से जुड़े मामले पर जेपीसी गठित करने की मांग और कुछ अन्य विषयों को लेकर लोकसभा में हंगामा होने के कारण सोमवार को सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न करीब दो बजकर 10 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, लोकतंत्र के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब 15 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर दिवंगत पूर्व सदस्य नरेन्द्र प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके तुरंत बाद सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि विपक्ष के एक नेता ने विदेशी धरती से ‘‘शर्मनाक तरीके’’ से भारत के लोकतंत्र के बारे में ‘‘अनाप-शनाप’’ बातें की हैं। गोयल ने कहा कि इसके लिए विपक्षी नेता को सदन में आकर देश से माफी मांगनी चाहिए।


Spread the love