बड़ी खबर:- मैत्री सेवा के नाम पर अवैध बसो के संचालन का भंडाफोड़,महाप्रबंधक को भेजा शिकायती पत्र

Spread the love

बनबसा। भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के नाम पर नेपाल द्वारा अवैध तरीके से बसो मे सवारी भरने के मामले का भंडा फोड़ हो गया है।इसका खुलासा करते हुए उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बनबसा केंद्र प्रभारी कुलदीप शर्मा ने रोडवेज के महाप्रबंधक को पत्र लिख दिया है।
शिकायती पत्र में कुलदीप शर्मा ने महाप्रबंधक से कहा कि नेपाल द्वारा अवैध तरीके से सवारी भरे जाने की शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने बनबसा के जगबुड़ा पुल पर अपने सहयोगियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने नेपाल से दिल्ली जा रही दो बसो व देहरादून जा रही एक बस को रोककर जांच की।जांच के दौरान उन्होंने पाया कि बसो के पास न तो स्थाई परमिट है और न ही वाहनों का टैक्स जमा था,साथ ही बसो मे अंतिम पड़ाव से पहले के कई स्थानों की सवारियां भी बैठी थी जो कि मैत्री सेवा की शर्तों का उल्लंघन है।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि नेपाल से इस तरह से संचालित बसें उत्तराखण्ड परिवहन निगम की आय को बुरी तरह से प्रभावित कर रही हैं।
कुलदीप शर्मा ने इस तरह से संचालित बसो के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।


Spread the love