बड़ी खबर:- भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Spread the love

राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में फाइटर प्लेन के पायलट हर्षित सिन्हा शहीद हो गये हैं।बताया जा रहा है कि क्रैश होने के बाद मिग-21 में आग लग गई थी।
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह फाइटर जेट गिरा है, वह क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर के पास है,और प्रतिबंधित क्षेत्र है। उस क्षेत्र में जाने की किसी को अनुमति नहीं है।हादसे के बाद सर्च अभियान में पायलट का शव मिल गया है।
वायुसेना ने बताया कि हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया। भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल पर बताया गया, ‘मिग 21 एयरक्राफ्ट ने ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी और हादसे का शिकार हो गया।हादसे की जांच का आदेश दे दिए गए है।’ इसके कुछ देर बाद एक ट्वीट में कहा गया कि, ‘अपार दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का विमान हादसे में निधन हो गया। वायुसेना उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।’
हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर है। गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त 2021 में भी बाड़मेर में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट की जान बच गई थी।
मालूम हो कि रूस और चीन के बाद भारत मिग-21 का तीसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर है। 1964 में इस विमान को पहले सुपरसोनिक फाइटर जेट के रूप में एयरफोर्स में शामिल किया गया था।


Spread the love